जयप्रभा सेतु एप्रोच रोड पर दो ट्रकों की टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जयप्रभा सेतु के समीप एप्रोच रोड पर बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें मथुरा निवासी एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला और टोटो के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माँझी पहुँचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया। दर्द से कराहते हुए चालक की हालत देख वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे।
घटना की सूचना मिलते ही माँझी थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और जांच शुरू की। टक्कर के कारण कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर लिया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।