राजीव गाँधी की शहादत दिवस पर निःशुल्क हेल्थ कैंप सह रक्तदान शिविर का आयोजन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के घोरहाट पंचायत स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल मिश्रा की देखरेख में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की शहादत दिवस के अवसर पर निःशुल्क हेल्थ कैंप सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में पचास से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों की शुगर की जांच की गई, वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि यह शिविर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की स्मृति में आयोजित किया गया है, जिनकी उग्रवादियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेता नरेंद्र मिश्रा एवं राहुल मिश्रा ने इस मौके पर राजीव गाँधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि गाँधी परिवार ने देश के लिए हमेशा सर्वोच्च बलिदान दिया है।
शिविर में मुखिया पति शैलेश्वर मिश्रा, पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा, अशोक मिश्रा, जाकिर हुसैन, किरण राजभर, डॉ. सुनील कुमार, प्रेरणा प्रिया, डॉ. राकेश कुमार, राम मूर्ति, विवेक व्याहुत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।