सारण की 12 नदियों के पुनर्जीवन को लेकर जिलाधिकारी की अहम बैठक, दो दिन में माँगा प्रतिवेदन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): विलुप्त होती नदियों को बचाने के उद्देश्य से सारण जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत जल एवं विद्युत परामर्श सेवा (WAPCOS) के पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सभी उप समाहर्ता (भूमि सुधार), अंचलाधिकारी एवं बाढ़ प्रमंडल के अभियंता उपस्थित रहे।
बैठक में जिले की 12 ऐसी नदियों पर चर्चा की गई जो अस्तित्व खोने के कगार पर हैं। इन नदियों की चौड़ाई बढ़ाने, उन्हें पुनः प्रवाहमान बनाने और जिले में स्थित 179 जल-सम्बंधित संरचनाओं की क्षमता में वृद्धि हेतु एक समग्र परियोजना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर मौजावार स्थल का निरीक्षण कर संबंधित नदियों की वर्तमान चौड़ाई का आकलन करते हुए यह प्रतिवेदन तैयार किया जाए कि उन्हें कितना चौड़ा किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने सभी उप समाहर्ताओं को निर्देशित किया कि वे भूमि सुधार की अध्यक्षता में संबंधित अंचलाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक कर परियोजना के कार्यान्वयन की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि WAPCOS द्वारा जल्द से जल्द काम शुरू कराया जा सके।
यह परियोजना जिले के जलस्रोतों के संरक्षण और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।