विशेष विकास शिविर में अनुसूचित जाति-जनजाति टोले के ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखंड में बुधवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और लाभुकों तक इनका लाभ सीधे पहुंचाना था।
प्रखंड के किशुन बारी सहित अन्य स्थानों पर आयोजित शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन योजना, वास भूमि के लिए पर्चा वितरण जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया onsite पूरी की।
शिविर में आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और आकांक्षाएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का भरोसा भी उन्हें दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सरकार का उद्देश्य यह है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे और इसके लिए प्रत्येक पंचायत में इस तरह के शिविर लगाए जा रहे हैं।
शिविर में लोगों को प्रेरित किया गया कि वे सभी सरकारी योजनाओं से जुड़ें और अपना हक प्राप्त करें। मौके पर कई लाभुकों को योजना अंतर्गत सहायता भी प्रदान की गई, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा गया।