टीबी उन्मूलन में मिसाल बना नरसिंहपुर, कलेक्टर शीतला पटले को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित!
भोपाल (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: भोपाल स्थित राजभवन के सांदीपनि सभागार में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में नरसिंहपुर जिले को 100 दिवसीय नि-क्षय शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर की जिलाधिकारी शीतला पटले को सम्मानित किया। इस दौरान जिले की स्वास्थ्य टीम के कार्यों की भी सराहना की गई।
टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय अभियान के तहत 7 दिसंबर 2024 से 25 मार्च 2025 तक जिले में कुल 3,575 नि-क्षय शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 38,646 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 37,337 की जांच की गई और 18,410 व्यक्तियों का एक्स-रे किया गया। यह विशेष अभियान उन 23 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में चलाया गया, जिनमें टीबी के मामलों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक थी।
शिविरों के माध्यम से मधुमेह से पीड़ित, कुपोषित, धूम्रपान और शराब का सेवन करने वाले, पूर्व टीबी रोगी, संपर्क में आए व्यक्ति तथा एचआईवी संक्रमित जैसे उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, जांच और उपचार सुनिश्चित किया गया। शिविरों का आयोजन रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, फैक्ट्रियों, ईंट भट्ठों और निर्माण स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर किया गया ताकि श्रमिक वर्ग तक भी सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
अभियान की सफलता में पंचायतों, नगरीय निकायों, स्व-सहायता समूहों, महिला एवं जन आरोग्य समितियों तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समितियों की सक्रिय भागीदारी रही। जन जागरूकता रैलियों, शपथ कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नि-क्षय सप्ताह और विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए टीबी के प्रति जन आंदोलन का वातावरण तैयार किया गया।
राज्यस्तरीय सम्मान से उत्साहित नरसिंहपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने यह संकल्प दोहराया है कि वे टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को जल्द से जल्द साकार करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे।