भाजपा कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक, आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के चाँप ढाला स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राहुल तिवारी ने की, जबकि प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री जगन्नाथ ठाकुर तथा महाराजगंज के माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी चुनावों की रणनीति, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने और जनता से संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रभारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
बैठक के दौरान सांसद श्री सिग्रीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को जनमानस तक पहुँचाना ही हमारी प्राथमिकता है। प्रदेश महामंत्री श्री ठाकुर ने संगठन की अनुशासन और कार्यशैली पर जोर देते हुए बूथ जीतने का मंत्र दिया।