सिवान जिले के तीन प्रखंडों में विशेष विकास शिविर का आयोजन, वंचित वर्गों को मिला लाभ!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिवान जिले के जीरादेई, गुठनी तथा हसनपुरा प्रखंडों में बुधवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सुलभ कराना था।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई, जहां उन्हें स्वास्थ्य जांच, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, जाति एवं आवास प्रमाण पत्र जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मौके पर ही कई लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा भी गया।
अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत ऐसे शिविरों का आयोजन समाज के सभी वर्गों को समान अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिविर में मौजूद लाभार्थियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त करने में काफी मदद मिली है।
शिविर में प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित रहे और लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसके नियमित आयोजन की मांग की।