भीषण सड़क हादसा में मासूम बेटी के साथ बीपीएससी शिक्षिका की मौत, तीन अन्य घायल!
मात्र दो दिन पहले ही स्कूल में की थी ज्वाइन!
///जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार): कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 81 (एनएच-81) पर एक तेज रफ्तार हाइवा और ऑटो की सीधी टक्कर में बीपीएससी शिक्षिका डिंपल कुमारी और उनकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में शिक्षिका की मां सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतका की पहचान डिंपल कुमारी के रूप में हुई है, जिन्होंने दो दिन पहले ही प्राणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर योगदान किया था। रविवार को वे अपनी मां और गोद में बेटी के साथ ऑटो से कटिहार जा रही थीं, तभी कुशियारी मोड़ के पास हाइवा से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क किनारे पलट गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि हादसे में शामिल हाइवा को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही मृतका के परिजनों को सूचित कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि एनएच पर चलने वाले भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।