गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत!
सारण (बिहार): रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर बने पुराने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार, 19 मई को उस समय घटी जब बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे के समीप पहुंच गए और संतुलन बिगड़ने से उसमें गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और दोनों बच्चों के शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
सारण पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को ऐसे खतरनाक स्थलों से दूर रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।