दरभंगा में 20.65 करोड़ की लागत से 112 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण!
दरभंगा (बिहार): नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश कुमार ने रविवार को दरभंगा जिले के विभिन्न नगर निकायों के लिए कुल 20 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से तैयार 112 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशिला गुप्ता, बहादुरपुर विधायक श्री मिश्रीलाल यादव, दरभंगा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, दरभंगा नगर निगम की महापौर श्रीमती अंजुम आरा, उप महापौर श्रीमती नाजिया हसन, जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन, नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जल निकासी, सड़क, सफाई, पेयजल आपूर्ति और अन्य नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इन योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी में भागीदार बनें।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और दरभंगा को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की।