सारण में गृहरक्षक नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न, 137 अभ्यर्थी हुए सफल घोषित!
सारण (बिहार): बिहार गृह रक्षा वाहिनी के तहत सारण जिला में गृहरक्षकों के नामांकन के लिए आज दिनांक 19 मई 2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। यह प्रक्रिया विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में आयोजित की गई, जिसके तहत कुल 700 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 452 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 1600 मीटर दौड़ में 142 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की। सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना माप की जांच की गई, जिसमें निर्धारित मानकों पर खरे न उतरने के कारण 5 अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिए गए।
इसके बाद कुल 137 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी शारीरिक गतिविधियों में भाग लिया। इन सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी 137 अभ्यर्थी योग्य (फिट) पाए गए और उन्हें दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया।
यह जानकारी सदस्य सचिव-सह-प्रमंडलीय समादेष्टा एवं वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण, छपरा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।