मुख्यमंत्री ने 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आरा के निर्माण कार्य का शुभारंभ!
पटना (बिहार): मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रविवार को मीठापुर स्थित कृषि भवन परिसर में आयोजित समारोह में राज्य के 315 नवचयनित प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति/नियोजन पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने 144.72 करोड़ रुपये की लागत से भोजपुर जिले के आरा में बनने वाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया और खरीफ महाभियान 2025 का विधिवत शुभारंभ करते हुए 20 प्रचार वाहन एवं बीज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खरीफ महाभियान का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना एवं आधुनिक कृषि तकनीकों को गांव-गांव तक पहुंचाना है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 62 अनुमंडलों में कृषि भवन निर्माण की आधारशिला भी रखी गई, जिससे कृषि विभाग की सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं सुलभ बनाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र के सतत विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। युवाओं को रोजगार देने, किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है।