संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, गयासपुर में मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रजनीश पांडेय, नामित खेल शिक्षक रहमत अली, प्रभात रंजन पांडेय और विनय कुमार शर्मा ने किया।कार्यक्रम में गयासपुर पंचायत के मुखिया एवं सरपंच के साथ। संकुल समन्यवक जैनब परवीन, संकुल संचालक कौशिल्या कुमारी, चंद्रशेखर सिंह, बृषकेतु पाण्डेय, बिंदु कुमारी, नीरू देवी, अवधराज सिंह सऊद राजा नीलू सिंह, असलम अली सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थी। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।
प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। संकुल समन्वयक जैनब प्रवीण ने बताया कि सभी विजयी खिलाड़ी अपने-अपने विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड स्तर पर हिस्सा लेंगे।
चयनित प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है:
साइक्लिंग:
बालक: मनीत कुमार – UMS साईंपुर
बालिका: निशु कुमारी – MS गयासपुर
600 मीटर दौड़:
बालक: मनीष कुमार – UMS बड़की मठिया
बालिका: नगमा खातून – UMS बड़की मठिया
60 मीटर दौड़:
बालक: शुभम पाल – MS गयासपुर
बालिका: नंदनी कुमारी – MS गयासपुर
लंबी कूद:
बालक: दिलशाद आलम – MS गयासपुर
बालिका: अनुपा कुमारी – MS गयासपुर
क्रिकेट बॉल थ्रो:
बालक: अरशद इकबाल – MS गयासपुर
बालिका: पुष्पा कुमारी – UMS बड़की मठिया
कबड्डी
बालक वर्ग के विजेता टीम : MS गयासपुर
बालिका वर्ग के विजेता टीम: UMS बड़की मठिया
फुटबॉल
बालक वर्ग के विजेता टीम : UMS साईंपुर
प्रतियोगिता के सफल आयोजन और बच्चों के उत्साह को देखकर आयोजन समिति और शिक्षक वर्ग ने खुशी व्यक्त की। सभी चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।