गोरेयाकोठी में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, चयनित छात्र-छात्राएं प्रखंड स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा!
सिवान (बिहार): संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रेमचन्द उच्च विद्यालय, सरारी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल, दौड़ और कबड्डी जैसी खेल विधाओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।
प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य सह संचालक विरंजन कुमार तिवारी व अन्य अधिकारियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में रागनी मौर्या, मुस्कान कुमारी, संजना कुमारी, बन्दना कुमारी समेत कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल रहे।
प्राचार्य तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों की मेहनत और प्रतिभा को मंच मिलना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं अब प्रखंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अपने संकुल व विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में क्रीड़ा शिक्षिका विभा कुमारी, शिल्पा कुमारी, नीलम कुमारी, प्रदीप कुमार सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।