गृह रक्षकों के नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 19 मई से, अधिकारियों को दी गई संयुक्त ब्रीफिंग!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले में गृह रक्षकों के नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 19 मई से जेपी यूनिवर्सिटी के मैदान में आयोजित की जाएगी। इस दौरान दौड़ में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हाई जम्प, लांग जम्प, शॉटपुट सहित हाइट और चेस्ट मापन जैसी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अलग-अलग इवेंट के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी और टीमों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
रविवार को जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से जेपी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों की ब्रीफिंग की। इस अवसर पर मॉक ड्रिल के तहत दौड़ का आयोजन भी किया गया, जिससे आगामी परीक्षा की तैयारियों का आकलन किया जा सके।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शारीरिक परीक्षा के प्रत्येक चरण को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाए, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सके।