सरयू नदी में नहाने गई एक किशोर सहित 8 किशोरी डूबी, एक किशोरी की मौत! 7 सकुशल बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के ग़ैरतपुर के सामने शुक्रवार को सरयु नदी में नहाने गईं सात किशोरियाँ तथा एक किशोर नदी के गहरे पानी में डूब गए। हालाँकि डूबते समय घाट पर हुए शोरगुल को सुनकर समीप के बगीचे में तास खेल रहे ग्रामीण दौड़ पड़े तथा छह किशोरियों व एक किशोर को कड़ी मशक्कत करके बेहोशी की हालत में उन्हें पानी से बाहर निकाल लिया तथा ताजपुर के एक प्राइवेट क्लीनिक में एडमिट करा दिया जहाँ पर उन सभी का उपचार कराया गया।
इस दौरान नदी में लापता एक किशोरी का शव घण्टे भर बाद ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया। मृतका ग़ैरतपुर गाँव निवासी एवम राजमिस्त्री का काम करने वाले मजदूर लालबाबू महतो की पुत्री रिशु कुमारी उम्र 15 वर्ष नौवीं कक्षा की छात्रा बताई जाती हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा एएसआई रामजी यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे छपरा भेज दिया। मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों द्वारा पानी से निकालकर अस्पताल पहुँचाई गई युवतियों में रिया कुमारी 16 वर्ष,ऋतु कुमारी 9 वर्ष,समीक्षा कुमारी 10 वर्ष,निशा कुमारी 17 वर्ष,सोनी कुमारी 7 वर्ष,सोनाली कुमारी 16 वर्ष तथा सनम कुमार 14 वर्ष शामिल हैं।