पोषण अभियान के तहत प्रखंड समन्वयक पदों की काउंसलिंग सम्पन्न, 125 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का हुआ सत्यापन!
सारण (बिहार): पोषण अभियान के अंतर्गत प्रखंड समन्वयक के रिक्त चार पदों पर नियोजन के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर आज दिनांक 08 मई, 2025 को श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, सारण, छपरा में काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
यह काउंसलिंग उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी जिनकी क्रम संख्या 222 से 441 तक थी। त्री-सदस्यीय टीम द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में संलग्न किए गए दस्तावेजों की मूल प्रमाण पत्रों से मिलान कर जांच की गई।
चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु काउंसलिंग के लिए 6 टेबल बनाए गए थे। द्वितीय दिन की प्रक्रिया में कुल 220 आमंत्रित अभ्यर्थियों में से 125 उपस्थित हुए, जिनके प्रमाण पत्रों का विधिवत सत्यापन किया गया।
यह काउंसलिंग सामाजिक कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा पोषण अभियान की सफलता और स्थानीय स्तर पर समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।