डीएम ने सुनी जनता दरबार में 51 फरियादियों की समस्याएं!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा आज समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 51 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में भूमि और राजस्व से संबंधित 24, नगर विकास विभाग से 3, पंचायतीराज से 2, आपूर्त्ति विभाग से 2, सामान्य शाखा से 2, स्थापना शाखा से 1, शिक्षा विभाग से 1, विधि विभाग से 1, स्वास्थ्य विभाग से 1, समाज कल्याण से 1, ग्रामीण विकास से 3, अभिलेखागार से 1, सदर अनुमंडल से 1, तथा अन्य विभागों से संबंधित 8 आवेदन शामिल थे।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन में तत्परता बरतने की निर्देश दिए, ताकि जनता को शीघ्र और प्रभावी समाधान मिल सके।