गृह रक्षकों के नामांकन हेतु 19 मई से शुरू होगी शारीरिक सक्षमता जाँच परीक्षा!
सारण (बिहार): सारण जिले में गृह रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 690 स्वीकृत रिक्त पदों के लिए शारीरिक सक्षमता जाँच परीक्षा का आयोजन 19 मई 2025 से 21 जून 2025 तक किया जाएगा। इस नामांकन प्रक्रिया के लिए कुल 35,732 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 29,266 पुरुष, 6,464 महिला और 2 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण 19 मई से 16 जून तक और महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण 17 जून से 21 जून तक होगा। सभी परीक्षाएं जेपी यूनिवर्सिटी मैदान, छपरा में आयोजित की जाएंगी।
एडमिट कार्ड में दर्ज होगी तिथि, तकनीकी उपायों से पारदर्शिता सुनिश्चित
सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड निर्गत किया जाएगा, जिसमें उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथि दर्ज होगी और उन्हें उस दिन निर्धारित समय पर परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया को पूरी तरह तकनीकी सहायता से निष्पक्ष बनाने का प्रयास किया गया है।
RFID तकनीक से दौड़ की माप, न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप
शारीरिक दक्षता परीक्षण में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया गया है। रेस की टाइमिंग रिकॉर्ड करने हेतु यूएचएफ आरएफआईडी तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए एक योग्य तकनीकी एजेंसी का चयन किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को RFID चिप युक्त जैकेट पहनाया जाएगा, जिससे दौड़ के आँकड़े बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के रिकॉर्ड किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, बायोमैट्रिक डाटा एवं फोटो कैप्चर, बायोमैट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी कैमरा निगरानी, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन द्वारा ऊँचाई और सीने की माप, तथा लेजर बेस्ड लॉन्ग जंप और शॉटपुट मापन प्रणाली का भी उपयोग सुनिश्चित किया गया है।
जिम्मेदारी तय, सभी व्यवस्था की निगरानी वरीय अधिकारियों को सौंपी गई
जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षण की सभी माप प्रक्रियाएँ डिजिटल एवं स्वचालित माध्यम से की जाएंगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस हेतु विभिन्न प्रशासनिक दायित्व भी निर्धारित किए गए हैं। निबंधन व्यवस्था के वरीय प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी श्री संजय कुमार, दौड़ व्यवस्था के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडे, हाई जंप/लॉन्ग जंप/शॉटपुट के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता श्री मुकेश कुमार तथा रिजल्ट एवं समग्र व्यवस्था के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री यतेन्द्र कुमार पाल बनाए गए हैं।
आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित
परीक्षण स्थल पर टेंट, प्रतीक्षा स्थल, शौचालय, पेयजल, चिकित्सीय सहायता, बायोमैट्रिक प्रणाली, वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी निगरानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अधिकारियों की भागीदारी
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय जिला समादेष्टा (बिहार गृह रक्षा वाहिनी), नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, तकनीकी एजेंसी के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।