11 मई को कार्यालय परिचारी की परीक्षा, 27 केंद्रों पर 15,231 परीक्षार्थी, तैयारी पूरी!
सारण (बिहार): बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा कार्यालय परिचारी के पद हेतु प्रारंभिक परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक छपरा शहर के 27 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी, जिसमें कुल 15,231 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है कि वे सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट कर लें, अन्यथा 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही, किसी भी परीक्षार्थी का जूते/मौजे पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु आज अपर समाहर्त्ता द्वारा सभी केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए गए। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल जैमर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्र प्रेक्षक, गश्ती दल, 1 से 4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। ये सभी अधिकारी परीक्षा तिथि को सुबह 08:45 बजे से लेकर परीक्षा समाप्ति तक विधि व्यवस्था संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दल एवं पुलिस पदाधिकारी को सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा प्रारंभ होने के समय से लेकर समाप्ति तक अनुमंडल पदाधिकारी, सदर द्वारा परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को पांच या उससे अधिक संख्या में एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी, और परीक्षा केंद्र के आसपास की सभी फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेंगी।
परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराई जाएगी तथा परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी भी होगी। केंद्र पर प्रवेश केवल एडमिट कार्ड के आधार पर दिया जाएगा और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैलकुलेटर, कॉपी, चिट-पुर्जा, ग्राफ पेपर, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर सीट प्लान परीक्षा कक्ष के साथ-साथ मुख्य द्वार पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
परीक्षा संचालन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं अनुशासित परीक्षा में भाग लेने की अपील की है।