एकमा प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यालय का हुआ उद्घाटन, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की उम्मीद!
इस कार्यालय के माध्यम से अब लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर और सरलता से मिल सकेगा।- धूमल सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, भाजपा नेता सुदामा तिवारी और प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधायक धूमल सिंह ने जमालपुर समेत पूरे प्रखंड में समिति को ज़मीनी स्तर पर सक्रिय होकर कार्य करने की सलाह दी।
इस दौरान धूमल सिंह ने कहा कि “20 सूत्री कार्यक्रम केवल सरकारी योजनाओं की सूची नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ जनसेवा का माध्यम है। इस कार्यालय के माध्यम से अब लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर और सरलता से मिल सकेगा।”
वहीं भाजपा नेता सुदामा तिवारी ने भी कहा कि समिति की जिम्मेदारी है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग तक पहुँचें। उन्होंने समिति को समर्पण और पारदर्शिता से कार्य करने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि कार्यालय से योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में तेजी लाई जाएगी, जिससे जरूरतमंदों को अधिक लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर इस पहल को प्रखंड के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।