ट्रेन से कट कर युवक की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छपरा बलिया रेलखंड पर अवस्थित माझी रेलवे हाल्ट एवं रेल पुल के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक माझी रेलवे स्टेशन एवं माझी रेल पुल के बीच रेल पोल नंबर 16/ 39 एवं 16/41 के बीच एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के बगल में सर से अलग धर पड़ा हुआ था। जबकि मृतक के शरीर के अन्य किसी भी भाग पर खरोच का निशान तक नहीं था। ट्रैक के बगल में पड़े हुए शव की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी । पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।