लोक शिकायतों की सुनवाई में तत्पर दिखे सारण डीएम, 13 मामलों का हुआ निपटारा!
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलों की हुई सुनवाई, चार मामलों में पारित हुआ अंतिम आदेश
सारण, छपरा | 23 मई 2025
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत दर्ज शिकायतों की द्वितीय अपील की सुनवाई की। इस दौरान कुल 13 मामलों पर विचार किया गया, जिनमें से चार मामलों में अंतिम आदेश पारित कर शिकायतों का निवारण किया गया। शेष नौ मामलों में संबंधित लोक प्राधिकारों को पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोक शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निपटारा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत शिकायतों के निपटारे को गंभीरता से लें तथा सजग, संवेदनशील एवं सक्रिय भूमिका निभाएं।
जिला प्रशासन की यह पहल आम जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है, जिससे लोगों में व्यवस्था के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को बल मिल रहा है।