मुख्यमंत्री ने 1002 करोड़ की 1327 शहरी विकास योजनाओं का किया शिलान्यास!
छपरा, सारण | 20 मई 2025
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत आज पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा 1002 करोड़ रुपये की लागत से 1327 शहरी विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें सारण जिले के विभिन्न नगर निकायों की कुल 47.27 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित 50 योजनाएं भी शामिल रहीं।
सारण जिले की योजनाओं में छपरा नगर निगम की 13, नगर पंचायत परसा की 5, रिविलगंज की 5, सोनपुर की 4, एकमा की 8, दिघवारा की 1, मढ़ौरा की 3, मशरख की 3, माँझी की 4 एवं कोपा नगर पंचायत की 4 योजनाएं सम्मिलित हैं। इन सभी योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु बुडको (BUIDCo) को कार्यकारी एजेंसी नामित किया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में की गई। समाहरणालय सभागार, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मंत्री विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार तथा प्रभारी मंत्री सारण श्री सुमित कुमार सिंह, माननीय विधान पार्षद श्री सच्चिदानंद रॉय, मेयर छपरा नगर निगम, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त सहित जिले के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
यह शिलान्यास जिले के शहरी क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण और नागरिक सुविधाओं के विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।