गोबरही की सृष्टि सिंह ने 10वीं CBSE बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 93.6% अंक, इंजीनियर बनने का है सपना!
गाँव में जश्न का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के गोबरही पंचायत अंतर्गत गोबरही टोला गाँव की छात्रा सृष्टि सिंह ने 10वीं की CBSE बोर्ड परीक्षा में 552 अंक (93.6%) प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सृष्टि, गाँव के निवासी अंजय सिंह और रीना सिंह की पुत्री हैं। इस शानदार सफलता से पूरे परिवार और गाँव में खुशी की लहर है। यह रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा है।
सृष्टि सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह प्रतिदिन कठिन परिश्रम करती थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपने कठिन परिश्रम को दिया। साथ ही बताया कि उसका लक्ष्य एक सफल इंजीनियर बनना है, जिसके लिए वह आगे भी पूरी मेहनत से तैयारी करेगी।
माँ रीना सिंह ने भावुक होते हुए कहा, “बेटी की इस सफलता ने पूरे परिवार को गर्व से भर दिया है। उसका संघर्ष और समर्पण रंग लाया।”
वहीं पिता अंजय सिंह ने कहा, “रिजल्ट के बाद से ही घर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। यह क्षण पूरे गाँव के लिए गौरवपूर्ण है।”
सृष्टि को बधाई देने वालों में अनिल सिंह, अरुण सिंह, प्रवीण कुमार राज, यशवर्धन सिंह, तनिस कुमार सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं, जिन्होंने मिठाइयाँ बाँटकर अपनी शुभकामनाएँ दीं।
सृष्टि सिंह आज गोबरही टोला की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उसकी सफलता यह संदेश देती है कि गाँव की बेटियाँ भी किसी से कम नहीं हैं।