ठेमी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में, पीड़ित को ही बना दिया आरोपी – मामला बना सुर्खियों का विषय!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर जिले के ग्राम कंधरापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ जानलेवा हमले के शिकार एक परिवार को ही पुलिस ने आरोपी बना दिया।
घटना दिनांक 3 तारीख की बताई जा रही है, जब बिजेंद्र सिंह और उनके पिता कोमल सिंह पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। हमले में कोमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका पैर टूट गया और उन्हें निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराना पड़ा।
घटना के बाद पीड़ित बिजेंद्र सिंह ने ठेमी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के बजाय, पीड़ित पक्ष पर ही मामला दर्ज कर दिया।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों के दबाव में आकर पुलिस ने दुर्भावनावश उन्हें ही आरोपी बना दिया, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।
बिजेंद्र सिंह और उनका परिवार अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहा है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और दोषियों पर उचित कार्रवाई हो।
स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में ठेमी थाना पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
मामला अब क्षेत्र में गंभीर चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं।