सरकारी स्कूल से चोरों ने ताले तोड़ उड़ाए पंखे, विज्ञान कीट और चावल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने विद्यालय के दो कमरों का ताला काटकर अंदर घुसकर सामान चोरी कर लिया। यह घटना सोमवार को उस वक्त सामने आई जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश शाही अम्बेडकर जयंती के मौके पर स्कूल पहुंचे।
विद्यालय पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दो कमरों का ताला किसी कट्टर मशीन से काटा गया है और अंदर रखे बक्से का ताला भी टूटा हुआ है। मामले की सूचना तत्काल सिसवन थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उनके अनुसार, विद्यालय से चार पंखा, विज्ञान कीट और लगभग 2.5 क्विंटल चावल की चोरी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में इस घटना के बाद लोगों में दहशत और नाराजगी का माहौल है।