गोरखपुर में तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते रेल मार्गों में आंशिक बदलाव, कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी!
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जारी की नई समय-सारणी
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता और आधारभूत संरचना के विस्तार के उद्देश्य से गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन परियोजना पर तेजी से कार्य जारी है। इस परियोजना के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार:
19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, जो 19 और 20 अप्रैल 2025 को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी, अब अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही चलाई जाएगी। पहले इसके मार्ग परिवर्तन की अधिसूचना दी गई थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।
15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, जो 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 अप्रैल और 02 मई 2025 को छपरा से चलेगी, उसे परिवर्तित मार्ग
छपरा-सीवान-भटनी-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह परिवर्तन अस्थायी है और कार्य संपन्न होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से पूर्ववत किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य स्टेशन की जानकारी और ट्रेन संचालन की स्थिति अवश्य जांच लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।