बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, गेहूं की फसल को भारी नुकसान!
मांझी प्रखंड में एक हफ्ते में दूसरी बार बरसे कहर के बादल, खेतों में बिछा तबाही का मंजर!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड क्षेत्र के किसानों पर मौसम एक बार फिर कहर बनकर टूटा है। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और दाउदपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे।
खासकर सिसवां, सोनिया, बनवार, साधपुर, बलेसरा, बनियापुर, कोहड़ा बाजार सहित आसपास के दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं। खेतों में कटकर रखी गई गेहूं की फसल भीग गई है, जबकि खड़ी फसलें भी झुक गई हैं या बिछ गई हैं, जिससे उत्पादन पर असर पड़ने की पूरी आशंका है।
इससे पहले पिछले गुरुवार को हुई बारिश से खेतों में पानी लग गया था। किसान किसी तरह फसल सुखाकर दंवनी की तैयारी में लगे थे, लेकिन सोमवार की बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी और अब स्थिति ऐसी बन गई है कि घर चलाना और भोजन जुटाना भी मुश्किल हो जाएगा।
स्थानीय किसान रामविलास सिंह ने बताया, "भगवान भी अब साथ नहीं दे रहे। बड़ी मेहनत से फसल तैयार की थी, अब सब बर्बाद हो गया। सरकार को जल्द सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए।"
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन अविलंब फसल क्षति का आकलन कर राहत पैकेज की घोषणा करे, ताकि किसानों को आर्थिक संबल मिल सके। फिलहाल गांवों में मायूसी का माहौल है।