सारण पुलिस की साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई, युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार!
तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मांझी थाना क्षेत्र से अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, मोबाइल भी हुआ बरामद!
सारण (बिहार): सारण जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि उसने एक लड़की की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की थीं।
इस संबंध में 4 जनवरी 2025 को पीड़िता के आवेदन पर साइबर थाना, छपरा में मामला संख्या 03/25 दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की धाराएं 75/77/78/79/356(2)/351(4) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(ई)/67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
तकनीकी अनुसंधान एवं ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के साकिन–गौरी निवासी फरोज अहमद (पिता – दयाराम साह) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिससे वह उक्त कृत्य को अंजाम दे रहा था।
इस कार्रवाई में साइबर थाना अध्यक्ष एवं उनकी टीम के अन्य पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सारण पुलिस साइबर अपराध के मामलों को लेकर पूरी तरह सतर्क है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।