मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का राज्यव्यापी शुभारंभ!
जिला मुख्यालयों पर लाइव कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी पदाधिकारी, छपरा में समाहरणालय सभागार में हुआ आयोजन
सारण (बिहार): बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बिहार सरकार ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत की। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रिमोट से शिलापट का अनावरण कर अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने एक पुस्तिका का विमोचन, विभागीय योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से लाभ भी प्रदान किए। जिनमें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, विकास मित्रों को नियोजन पत्र, तथा हत्या पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र जैसे लाभ शामिल रहे।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य के सभी जिलों में किया गया, जिसमें छपरा समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला स्तरीय सभी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
इस अवसर पर बताया गया कि यह अभियान बिहार के सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविरों के माध्यम से संचालित होगा। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना है। इसके तहत अन्य सभी विभागों की योजनाओं को भी अभियान में सम्मिलित कर समन्वित लाभ वितरण किया जाएगा।
छपरा में आयोजित कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, डीआरडीए निदेशक, भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, शिक्षा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी सहित कई अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह अभियान सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।