डॉ. अंबेडकर जयंती पर तेनुआ पंचायत में विशेष विकास शिविर आयोजित, महादलित टोलों में योजनाओं का लाभ पहुंचाने की पहल!
सारण (बिहार): बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत तेनुआ पंचायत के महतो मुसहरी महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने वंचितों और दलितों को मुख्यधारा से जोड़ने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उन्होंने संविधान निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो आज हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस विशेष विकास शिविर में ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, चश्मा वितरण, डमी चेक (विवाह योजना), मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का स्वीकृति पत्र समेत कुल 22 तरह की योजनाओं और सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया गया। लाभुकों का चयन पूर्व में हुए सर्वे के आधार पर किया गया था, जबकि वंचितों को आगे निर्धारित प्रक्रिया के तहत लाभ देने की बात कही गई है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान अब जिले के सभी महादलित टोलों में चलाया जाएगा। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को विशेष विकास शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। हर टोले के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं जो वहां की समस्याओं और आकांक्षाओं को सीधे तौर पर समझेंगे और समाधान सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीओ आईसीडीएस समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। आयोजन ने महादलित टोले के लोगों के बीच उम्मीद की नई किरण जगाई है।