जिला टॉप टेन में जगह बनाने वाली माँझी की तीन होनहार बेटियां छपरा में होंगी सम्मानित!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बिहार बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिला टॉप 10 की सूची में जगह बनाने वाली मांझी प्रखंड के तीन छात्राओं को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रेक्षागृह में 16 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज दाउदपुर की छात्रा अमिता कुमारी 476 अंक के साथ जिला में टॉप टेन में तीसरा स्थान प्राप्त की है, जबकि इसी विद्यालय की पुतुल सोनी एवं आदर्श उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज कोहड़ा की छात्रा अनिशा कुमारी ने 472 अंक के साथ टॉप टेन की सूची में छठा रैंक पर है। यह जानकारी देते हुए संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक डॉ प्रभात कुमार व आदर्श उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज प्रधानाध्यापक राजीव कुमार शर्मा उन्हें बधाई दी है। सम्मान की हकदार चयनित छात्राओं ने इसका श्रेय विद्यालय में शिक्षण की उत्कृष्ट व्यवस्था, नियमित कक्षा, अनुशासन एवं शिक्षकों द्वारा विषयवार तैयारी एवं अपने कोचिंग संस्थान को दिया है।