माँझी के रामघाट पर सतुआन पर्व पर स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की लगी भीड़!
सारण (बिहार): सतुआन पर्व को लेकर माँझी के राम घाट पर सोमवार की सुबह से ही सरयु नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना की। सतुआन पर्व पर प्राचीन काल से ही चली आ रही सतुआ खाने की परंपरा का भी लोगों ने बखूबी निर्वहन किया। सतुआ व आम की चटनी व मूली खाकर लोगों ने सतुआन पर्व मनाया। मान्यता के अनुसार सनातन संस्कृति में सतुआन का काफी महत्व है।
इस मौके पर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर माँझी थाना पुलिस राम घाट पर लगातार गश्त कर रही थी। उधर सतुआन पर्व के अवसर पर अनुभव जिंदगी का सोशल ग्रुप के तत्वावधान में स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में सत्तू भोज का आयोजन किया गया। सत्तू भोज में संत रामप्रिय दास,संत रामसेवक दास,राजद नेता सुधांशू रंजन,पूर्व मुखिया परमहंस प्रसाद,गायक दिवाकर सिंह एवम प्रिन्स कुमार पाण्डेय तथा शिक्षक रंजन शर्मा आदि कई अन्य लोगों ने भाग लिया।