एकमा की जनता का जन सुराज पर भरोसा, बिहार में एनडीए और महागठबंधन का सूपड़ा साफ तय: ललित तिवारी
सारण (बिहार): राजद के जंगलराज तथा जदयू के कुशासन से त्रस्त एकमा की जनता इस बार जन सुराज पर अपना भरोसा जताने का मन बना चुकी है तथा बिहार में एनडीए एवम महागठबंधन का सूपड़ा साफ होना तय है। यह बातें जन सुराज के नेता एवम जय शंकर सिनेमा के संचालक ललित तिवारी नें पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर की बिहार की पदयात्रा में शामिल होकर उन्होंने राजनीति के नयापन का गुर सीखा है।
उन्होंने कहा कि लालू के जंगलराज से लेकर नीतीश कुमार के कुशासन को बिहार की जनता ने अपनी नंगी आंखों से देखा है और इनके शासन से त्रस्त बिहार की जनता प्रशांत किशोर को अपना नेता मान चुकी हैं। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज अकेले बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्यासी उतारेगी। उन्होंने बताया कि जन सुराज को छोड़कर किसी भी दल में अकेले 243 सीटों पर लड़ने की क्षमता नहीं है।
मौके पर मौजूद एकमा विधानसभा के पार्टी प्रभारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि बिहार से पलायन रोकने एवम बेरोजगारी खत्म करने में सिर्फ प्रशांत किशोर का सफल नेतृत्व ही सक्षम हैं। नेताद्वय ने बताया कि एकमा के वर्तमान राजद विधायक के पास एकमा के विकास का कोई निश्चित विजन नही है साथ ही पिछले चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे जदयू के पूर्व विधायक के समर्थकों की कार्यशैली से एकमा की जनता ऊब चुकी हैं। उन्होंने कहा कि गाँव गाँव में जन सुराज की नीति एवम नियत का डंका बज रहा है तथा यहाँ की जनता प्रशांत किशोर को बिहार की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है।