पकरभिंडा में अंबेडकर जयंती पर दिखा सामाजिक एकता का नज़ारा!
सारण (बिहार): माँझी विधानसभा क्षेत्र के पकरभिंडा गाँव में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके सामाजिक न्याय के संदेश को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान मोटरसाइकिल यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बाबा साहेब के अनुयायियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर उदय शंकर सिंह सहित अनिल राम, चंद्रदेव मांझी, अशोक मांझी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करना और समाज में समानता व शिक्षा का संदेश फैलाना रहा।