मजदूर के बेटे ने रचा इतिहास, नवोदय प्रवेश परीक्षा में पाया 76वां रैंक
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के चकिया गाँव निवासी एवम मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले नूर हसन के पुत्र आसिफ हसन ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करके माँझी का नाम रौशन किया है। इसकी जानकारी देते हुए शिशु निकेतन के संचालक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके विद्यालय के अव्वल छात्र प्रतिवर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते रहे हैं। इसी कड़ी में माँझी के चकिया निवासी व मजदूर नूर हसन के पुत्र आसिफ हसन ने अपनी मेधा क्षमता की बदौलत नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 76 वा रैंक हासिल करके एक मिशाल कायम किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा उक्त सफल छात्र को कार्यालय कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक व छात्र आदि भी मौजूद थे।