‘2030 का भारत’ पहल को मिला सोशल चेंज अवॉर्ड, वर्ल्ड बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 में मिला सम्मान!
इंदौर, 12 अप्रैल 2025:
देश को सामाजिक बदलाव की दिशा में आगे ले जाने वाली पहल ‘2030 का भारत’ को ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 में सोशल चेंज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सामाजिक क्षेत्र में इसकी पारदर्शिता, उद्देश्य और प्रभावशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया।
यह अभियान संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के तीन प्रमुख उद्देश्यों—गरीबी उन्मूलन, भूखमुक्त भारत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा—पर केंद्रित है। ‘2030 का भारत’ पहल देशभर के कॉर्पोरेट समूहों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक मजबूत नेटवर्क बना रही है, जिससे इसका प्रभाव गाँवों से लेकर शहरों तक पहुँचे।
अवार्ड समारोह के दौरान पहल की निदेशक स्नेहा तिवारी ने कहा, “यह सम्मान हमारे कार्यों की सराहना है, लेकिन असली काम अब भी बाकी है। हम तब तक संतुष्ट नहीं होंगे, जब तक हर बच्चा शिक्षित नहीं होता, कोई भूखा नहीं सोता और गरीबी केवल इतिहास बनकर न रह जाए।”
‘2030 का भारत’ ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब मुनाफे से ज़्यादा समाज की चिंता की जाए, तो निजी संस्थाएँ भी बड़े सामाजिक परिवर्तन की वाहक बन सकती हैं। यह पहल न सिर्फ एक मिशन है, बल्कि भारत के बेहतर भविष्य की ओर बढ़ता हुआ एक कदम भी है।