कोपा थाना पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद!
सारण (बिहार): Citizen Centric Policing के तहत सारण जिले के कोपा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक और खलासी से लूट के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 13 अप्रैल को कोपा थाना क्षेत्र के बरईबगिया मंदिर के पास घटी, जहाँ सिवान की ओर जा रहे ट्रक को रोककर तीन अज्ञात अपराधियों ने खुद को पुलिस अफसर बताकर चालक और खलासी से ₹13,000 नगद, एक मोबाइल फोन और स्कूटी छीन ली थी।
पीड़ित की लिखित शिकायत पर कोपा थाना कांड संख्या 72/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। वैज्ञानिक अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान असलम कुमार (साकिन–बरईबगिया) और मुन्ना कुमार चौधरी (साकिन–अनवल) के रूप में हुई है, दोनों कोपा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई स्कूटी और मोबाइल बरामद कर लिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई में कोपा थाना अध्यक्ष सहित पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।