समयबद्ध न्याय और सजा सुनिश्चित करने को लेकर सारण पुलिस ने कि अहम कार्यशाला!
सारण (बिहार): जिला अतिथि गृह सभागार, छपरा में आज एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय, बिहार के आदेश के आलोक में अभियोजन से संबंधित कार्यों की सम्यक निगरानी और न्यायालय से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सम्मन, वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की के क्रियान्वयन के साथ-साथ न्यायालयीन कार्यों के त्वरित निष्पादन की रणनीति पर जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इसमें कोर्ट पेशकार, कोर्ट नायक, कोर्ट नामित थाना के पद पर कार्यरत कर्मियों को भी विशेष रूप से शामिल किया गया। कार्यशाला में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं अभियोजन शाखा प्रभारी द्वारा विभिन्न प्रक्रियाओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न्यायालय के आदेशों का समयबद्ध पालन सुनिश्चित करना तथा अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने की दिशा में पुलिस और अभियोजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। यह भी स्पष्ट किया गया कि माननीय न्यायालयों के सहयोग से गंभीर अपराधों में शीघ्र विचारण कराकर समयबद्ध सजा दिलवाना प्राथमिकता में शामिल है।