अंबेडकर जयंती पर निकली बाइक रैली, धूमधाम से मनाई गई 134वीं जयंती!
सारण (बिहार): भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सिवान जिले में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। रविवार को रघुनाथपुर में टारी नेवरी और गभीरार के लोगों द्वारा एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को आमजन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
डॉ. अंबेडकर की जयंती हर वर्ष 14 अप्रैल को उनके जन्मदिन के अवसर पर मनाई जाती है। वे भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे और समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।
वहीं, सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर भी जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। चैनपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके विचारों को याद करते हुए समाज में समता और न्याय के सिद्धांतों को अपनाने की बात कही।
पूरे क्षेत्र में अंबेडकर जयंती को लेकर लोगों में उत्साह और सम्मान का वातावरण रहा।