अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में 10 लोग घायल, जमीन विवाद बना प्रमुख कारण!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया। तीन अलग-अलग घटनाओं में कुल 10 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पहली घटना:
थाना क्षेत्र के आसड़, निरखापुर और सरौत गांव में आपसी विवाद के कारण मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान चंदेश्वर राय के पुत्र कमलेश राय (आसड़), धर्मेंद्र गोड़ की पत्नी उर्मिला देवी (निरखापुर) और मनोरंजन सिंह के पुत्र संजय सिंह (सरौत) के रूप में हुई है।
दूसरी घटना:
नोनियापट्टी गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें चार महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में शंभू चौहान की पत्नी राजबली देवी, उनकी पुत्री मंजू कुमारी और पूजा कुमारी, तथा लालबाबू महतो की पत्नी बिंदा देवी शामिल हैं।
तीसरी घटना:
चांदपुर गांव में भी जमीन को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में दोस्त मोहम्मद के पुत्र सतार मियां, बिलाल हक की पत्नी मेहरुन निशा और सब्बा परवीन घायल हो गईं।
तीनों ही घटनाओं की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में भय और नाराजगी का माहौल है।