बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, सिवान रेफर!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी कालिम राय के पुत्र नसीम राय के रूप में हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।