भजन संध्या के साथ श्रद्धापूर्वक मनाई गई सामाजिक धरोहर पंडित श्रीराम पाण्डेय जी की 33वीं पुण्यतिथि!
सारण (बिहार): सारण जिले के माँझी प्रखण्ड स्थित जई छपरा गांव में सोमवार, 14 अप्रैल की रात्रि को पंडित श्रीराम पाण्डेय जी की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीराम वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा एक भावपूर्ण पुष्पांजलि समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्रद्धेय स्व. श्रीराम पाण्डेय जी के पौत्र श्री विश्वजीत पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्व. श्रीराम पाण्डेय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी पुण्य स्मृति में सामूहिक प्रार्थना की। समारोह में परमहंस स्वामी आत्मप्रेमानंद जी महाराज एवं जिला परिषद प्रतिनिधि क्रांति बाबा की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की।
भजन संध्या की प्रस्तुति में स्थानीय भजन गायक श्री गोपाल पाण्डेय ने अपनी सुमधुर गायिकी से वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। साथ ही बाल कलाकार आर्यन मिश्रा एवं आदर्श गौतम की प्रस्तुतियाँ भी श्रद्धालुओं के बीच अत्यंत सराही गईं।
कार्यक्रम में मोहन पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, सुरेश पांडेय, सचिन पांडेय, पूर्व उप प्रमुख आनंद पांडेय, संतोष मिश्रा, जननेता मंटू कुमार सिंह, धर्मनाथ चौधरी, अवधेश राम, विश्वनाथ यादव, दुधनाथ यादव, स्वामीनाथ यादव, मुकेश पंडित, संतोष पटेल, हरेंद्र पंडित, मुकेश बैठा, आनंद पंडित, सत्यजीत पांडेय, रवि दुबे सहित सैकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और स्व. श्रीराम पाण्डेय जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के अंत में श्री विश्वजीत पांडेय एवं उनके परिवारजनों द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।