एशियाई योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सारण की बेटी सोनी करेगी भारत का प्रतिनिधित्व!
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखंड की संवरी वक्शी जी निवासी समाजसेवी हरेंद्र सिंह की पुत्रवधू और बीएसएफ में सैनिक सोंनी कुमारी ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। सोंनी दिल्ली के इंदिरा गांधी आईएनएस स्टेडियम में 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित सेकंड एशियाई योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस प्रतियोगिता में जापान, चीन, मंगोलिया और मलेशिया सहित 18 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे। सोनी के साथ उनके पति अमित कुमार सिंह भी बीएसएफ में कार्यरत हैं। सोनी मूल रूप से लहलादपुर प्रखंड की निवासी हैं। उन्होंने 2010 में मैट्रिक और 2014 में बीएसएफ में नौकरी प्राप्त की। 2015 में उनका चयन बीएसएफ की ज्वाइंट टीम में हुआ और 2019 में उनका विवाह अमित कुमार सिंह से हुआ।
सोनी एक चार साल के बेटे की माँ भी हैं। उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ योग साधना में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष नेशनल गेम्स में पाँच पदक जीते। उनके इस चयन पर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले में खुशी की लहर है।
ग्रामवासियों और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनकी जीत की कामना की है। इस अवसर पर समाजसेवी उदय कुमार सिंह, चुलुलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अविनाश तिवारी, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मनीष कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।