///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के टेघड़ा गाँव निवासी एवम हिमाचल प्रदेश पुलिस में एडीजी के पद पर पदस्थापित डॉ जयप्रकाश सिंह मंगलवार को सिताबदियारा के लाला टोला पहुँचे तथा सम्पूर्ण क्रान्ति के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जेपी के सामाजिक व राजनीतिक आंदोलन का ही परिणाम कहा जायेगा कि उनके आन्दोलन के पाँच दशक बाद भी देश की लोकतांत्रिक प्रणाली विश्व के अन्य देशों के लिए एक मिशाल बना हुआ है। श्री सिंह ने लाला टोला निवासी एवम सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित सुन्दरकाण्ड के सस्वर पाठ में भी भाग लिया तथा पारंपरिक वाद्य झाल बजाकर मौजूद लोगों को चौंका दिया।
मौके पर माँझी तथा रिविलगंज के थानाध्यक्ष क्रमशः अमित कुमार तथा सुभाष पासवान, मुखिया प्रतिनिधि द्वय मनोकामना सिंह एवम अजित सिंह, भोला सिंह, अरविन्द सिंह, मनोज सिंह, मिथिलेश सिंह, टुनटुन सिंह, ददन महतो, उमेश प्रसाद, अवधेश प्रसाद तथा पुरेन्द्र पाण्डेय आदि कई अन्य लोग भी मौजूद थे। इससे पहले माँझी थाना परिसर पहुँचे एडीजी श्री सिंह का प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने भब्य स्वागत किया। मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी आदि भी मौजूद थे।