विभागीय कार्यवाहियों के त्वरित निष्पादन पर डीएम का जोर
सारण (बिहार): सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज जिला स्तर पर संचालित विभागीय कार्यवाही की समीक्षा बैठक की। बैठक में पिछले छह महीनों में संपन्न मामलों का विश्लेषण किया गया, जिसमें छह मामलों में दोषी पाए गए कर्मियों पर दंड अधिरोपित कर कार्यवाही पूरी कर ली गई।
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि 12 मामलों में संचालन पदाधिकारी का मंतव्य प्राप्त हो चुका है, लेकिन कर्मियों की द्वितीय कारण पृच्छा अभी अप्राप्त है। वहीं, शेष छह मामलों में विभागीय सुनवाई अभी प्रक्रियाधीन है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभागीय कार्यवाहियों का निष्पादन निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी प्रशासन और नैसर्गिक न्याय की अवधारणा को बनाए रखने के लिए विभागीय मामलों का समय पर निष्पादन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाया जाए।