जिलाधिकारी व एसपी ने किया मंडल कारा छपरा का निरीक्षण
सारण (बिहार): सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में आज मंडल कारा छपरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल परिसर में कैदियों की सुरक्षा, जेल कर्मियों की सतर्कता, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने पर जोर दिया और जेल प्रशासन को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (रिफ्फा), भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।