भावुक विदाई: कांति मैडम की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में बहा स्नेह का सैलाब
सिवान (बिहार): भगवानपुर हाट के राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान में आज एक भावुक और ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब विद्यालय परिवार ने अपनी प्रिय शिक्षिका कांति मैडम को सेवा निवृत्ति के अवसर पर स्नेह और सम्मानपूर्वक विदाई दी।
विद्यालय में इस अवसर पर एक विशेष सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने कांति मैडम के 18 वर्षों की समर्पित सेवा को याद किया। विद्यार्थियों ने भावनात्मक शब्दों में उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ अर्पित किए। सहायक शिक्षिकाओं ने उन्हें फूलों की माला पहनाई, जबकि शिक्षकों ने अंगवस्त्र भेंट कर उनके योगदान को सराहा। इस अवसर पर कांति मैडम के पति अवधेश सिंह को भी सम्मानित किया गया।
सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कहा कि कांति मैडम का योगदान शिक्षा जगत में अनुकरणीय रहा है और उनकी अनुपस्थिति विद्यालय में हमेशा महसूस की जाएगी। जब उन्हें और उनके पति को कार में विदा किया गया, तो पूरा विद्यालय परिवार भावुक मन से उनके पीछे-पीछे दूर तक पैदल चला। आखिरी पड़ाव पर छात्राएं अपने आंसू नहीं रोक पाईं और फफक कर रो पड़ीं। यह दृश्य न केवल उनकी लोकप्रियता को दर्शा रहा था बल्कि उनके प्रति गहरे प्रेम और सम्मान को भी उजागर कर रहा था।
इस विदाई समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय प्रताप सिंह, श्रीकांत सिंह, विनोद शुक्ला, टेट शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रजनीश मिश्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय भिष्मपुर के प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह, रंजीत सहनी, विमलेश मिश्र, समाजसेवी धर्मेंद्र प्रसाद, शिक्षक संजय कुमार, इम्तियाज अहमद, तनवीरुल होदा, सुल्ताना अब्बासी, बबीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, लालू प्रसाद, शाहिद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।