चैती छठ की तैयारी में जुटे युवा, किया घाटों की सफाई
सिवान (बिहार): चैती छठ महापर्व को लेकर सिसवन प्रखंड के कचनार सूर्य मंदिर स्थित पोखर एवं घाटों की सफाई छात्र नवयुवक नाट्य कला परिषद के सदस्यों द्वारा की गई। युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ घाटों को व्रतियों के लिए तैयार किया।
मंगलवार को युवाओं की टोली ने घाट जाने वाले मार्ग की भी सफाई की, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, घाटों पर रात्रि में रोशनी की व्यवस्था के लिए लाइट भी लगाने की योजना बनाई गई है। पूरे दिन युवाओं का जोश देखने लायक था, वे पूरी तन्मयता से पर्व की तैयारियों में जुटे रहे।
छठ पर्व को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने भी युवाओं के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और समर्पण की मिसाल पेश करते हैं।